सक्ती :- 5 अप्रैल 2024/ लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिला अंतर्गत मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां आयोजित कराई जा रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर के निर्देशन में विभिन्न औद्योगिक केंद्रों में श्रमिको के मध्य संवाद सेतु व शपथ कार्यक्रम का आयोजन विगत दिवस किया गया। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिला सक्ती स्थित औद्योगिक केंद्र आर. के. एम. पावर प्लांट , डी. बी. पावर प्लांट, वंदना ट्रैलर, डी मनोहर सैलाक प्राइवेट लिमिटेड में श्रमिकों को मतदान के विषय में जानकारी देते हुए प्लांट में काम करने वाले श्रमिको को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया तथा शत प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलायी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रमिक उपस्थित हुए एवं मतदान करने की शपथ भी ली। स्वीप के इस कार्यक्रम के अवसर पर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के असिटेंट डायरेक्टर श्री राहुल पटेल एवं श्रम विभाग से श्रम कल्याण अधिकारी श्री सौरभ पांडेय , श्रम निरीक्षक श्री संदीप देवांगन आदि उपस्थित थे।