रायगढ़ :- 05 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा समय-समय पर थानाक्षेत्र के गांवों में चलित थाना, पुलिस जन चौपाल जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में कल दिनांक 04/04/2024 को थाना प्रभारी के नेतृत्व में तमनार पुलिस टीम द्वारा ग्राम पडिगांव में चलित थाना लगाया गया । निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर ने रहवासियों से क्षेत्र की समस्याएं की जानकारी लेकर गांव के झगडेलू एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी ली गई । थाना प्रभारी ने आपस में मिल जुलकर रहने और झगड़ा विवाद से दूर रहने की ग्रामीणों को समझाइश दिया गया तथा ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिये प्रेरित किये । चलित थाना में उपस्थित महिलाओं को थाना प्रभारी द्वारा ऑनलाइन फ्राड से सचेत करते हुये बताये कि लोग अंजान कॉल से सबसे अधिक ठगे जा रहे हैं । अज्ञात व्यक्तियों के कॉल पर निजी जानकारी विशेष कर बैंक के डिटेल, ATM पिन, OTP की जानकारी बिल्कुल ना दें । अंजान कॉल से आये लुभावन स्कीम या डराने-धमकाने बातों पर विश्वास ना करें , पुलिस को सूचना दें । जागरूक रहकर फ्राड से बचा जा सकता है । चलित थाना में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, एएसआई नरसिंह नाथ यादव आरक्षक अनुप मिंज, ग्राम पडिगांव के काफी संख्या में महिला-पुरूष उपस्थित थे ।