मुंगेली :- 04 अप्रैल 2024// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव के निर्देशानुसार जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कई पहल की जारी रही है, ताकि शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इसी कड़ी में जिले से पलायन किए मतदाताओं को वीडियो कॉल करके मतदान में भागीदारी के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा संबंधित ग्रामों में घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे मतदाता जो पलायन किए हैं या विभिन्न कारणों से बाहर हैं, उन्हें वीडियो कॉल के जरिए लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम चकरभाठा, सुखाताल सहित विभिन्न ग्रामों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पलायन मतदाताओं से वीडियो काॅल के माध्यम से बात की गई और उन्हें मतदान का महत्व बताते हुए बिलासपुर लोकसभा निर्वाचन में 07 मई को मतदान करने प्रेरित किया गया।