रायगढ़ :- 04 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल तथा एडिशनल एसपी आकाश मरकाम एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आर्शीवाद राहटगांवकर के नेतृत्व में तमनार थानाक्षेत्र में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है । इसी क्रम में आज दिनांक 04/04/2024 को प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, महिला प्रधान आरक्षक उषारानी तिर्की, आरक्षक भीष्मदेव सागर, पुष्पेन्द्र सिदार और अमरदीप एक्का के हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम गोहडीडीपा, तमनार, हुंकराडीपा, कुंजेमुरा, मुडागांव में ग्रामीणों से संपर्क कर अवैध शराब बिक्री गांव में निषेधित करने समझाइश दी गई । इसी दरम्यान मुखबीर सूचना पर ग्राम मुडागांव के रघुनाथ चौहान पिता स्व. लक्ष्मीराम चौहान उम्र 58 वर्ष के कोलाबाडी में शराब रेड कार्रवाई किया गया जिसमें आरोपित के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब कीमती 2,000 रूपये का बरामद हुआ जिसकी विधिवत जप्ती की गई है । आरोपी पर थाना तमनार में धारा 34(2) 59-क आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है ।