Bhuchalnews– धरमजयगढ़ बीते दिनांक 18 मार्च को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के खेल मैदान में जिला स्तरीय वृहद किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सभी विभागों के द्वारा अपने अपने विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन हेतु स्टॉल लगाया गया था।जिसमे वन विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल की लोगों ने जमकर सराहना की।वन विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।बता दें विभाग के विभिन्न योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रदर्शनी लगाया था,स्टॉल में वनों से प्राप्त विभिन्न प्रकार की औषधि,दोना,पत्तल और महिलाओं द्वारा हाथ से बनाए गए टोकरी,गुलदस्तादानी,सहित वन हाथियों से बचाव के पोस्टर,जंगलों की सुरक्षा पर विभाग का सेल्फी जोन काफी अट्रेक्टिव रहा।वन विभाग के सफल प्रदर्शन में तेंदू पत्ता विभाग के एसडीओ सीपी शर्मा,रेंजर टीपी डनसेना,डिप्टी रेंजर शेख अकरम,टिकेंद्र जांगड़े,सहित बीट गार्ड और दोना पत्तल महिला कारीगरों की सराहनीय भूमिका रही,। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा अपने स्टाल में विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रदर्शन किया गया साथ ही कबाड़ से जुगाड़ से संबंधित विभिन्न गतिविधियों के t.l.m. का प्रदर्शन किया गया। स्टॉल के अवलोकन जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल जनपद पंचायत अध्यक्ष पुनीत कुमार राठिया उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सीईओ अविनाश मिश्रा, वन मंडल अधिकारी, एसडीएम डिकेश पटेल जनपद पंचायत सीईओ एच सी कछवाहा किया गया स्टाल में प्रदर्शित टी एल एम का एक-एक कर शशिकांत बाथम एवं बजरंग राठौड़ द्वारा अध्ययन अध्यापन में इसकी उपयोगिता पर बताया गया। अवलोकनकर्ता जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन दिया गया एवं टी एल एम की प्रशंसा की गयी ।खंड शिक्षा अधिकारी रविशंकर सारथी , बीआरसीसी एन पी वीसी, लेखापाल रंजू यादव एवं स्टाल के प्रभारी जसवंत राठिया के सफल मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा।