जिला प्रशासन और जिला पंचायत की टीम के बीच 04 अप्रैल को होगा फाईनल मैच
सेमीफाइनल मैच में जिला प्रशासन ने पत्रकार इलेवन और जिला पंचायत ने पुलिस प्रशासन की टीम को किया परास्त
मुंगेली :- 03 अप्रैल 2024// लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए 30 मार्च से स्वीप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 02 अप्रैल को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला प्रशासन व पत्रकार इलेवन और जिला पंचायत व पुलिस प्रशासन की टीम के बीच सेमीफाईनल मैच आयोजित हुआ। इसमें जिला प्रशासन ने पत्रकार इलेवन और जिला पंचायत ने पुलिस प्रशासन की टीम को परास्त करते हुए जीत हासिल की। फाईनल मैच जिला प्रशासन और जिला पंचायत की टीम के बीच 04 अप्रैल को शाम 07 बजे से खेला जाएगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि स्वीप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता का लक्ष्य जिले में मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली, निबंध, चित्रकला, मेंहदी प्रतियोगिता, नुक्कड़-नाटक, बैनर-पोस्टर, दीवार लेखन, सेल्फी प्वाइंट सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का संदेश देते हुए सभी मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने भी मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में मतदान करने प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम पथरिया बी. आर. ठाकुर, वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
आनलाईन क्विज प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं युवा मतदाता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में स्वीप टेनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ मतदाताओं को 07 मई को होने वाले निर्वाचन में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित आनलाईन क्विज प्रतियोगिता में युवा मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ई-डिस्टिक्ट मैनेजर ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार नए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आनलाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों को जिला प्रशासन पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी दिए गए लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfVc6puQc-Zy7bxqMoxKykDnLPhoDbiFyuBa6bzkmJ9E0iiNQ/viewform?pli=1 के माध्यम से शाम 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।