– मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का लिया जायजा
– नक्सल प्रभावित क्षेत्र वाले मतदान केन्द्रों और भवनों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था पर सतर्कता बरतें— कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा
– नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है— एसपी श्री त्रिलोक बंसल
खैरागढ़ :-03 अप्रैल 2024//
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा और पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने बुधवार को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन—2024 को ध्यान में रखते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने गातापार जंगल, मलैदा, भावे, काशी बाहरा, छोटे लमरा, नवागांव, हाथी झोला, समुंदपानी, बैगा साल्हेवारा सहित अन्य जगह पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था एवं ताजा हालातों का जायजा लिया। साथ ही मतदान केन्द्रों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर बरती जा रही सावधानियों की जानकारी ली।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत वर्मा ने लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार अब तक की गई सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र वाले मतदान केन्द्रों और भवनों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदान केंद्रों में ऐसी व्यवस्था की जाए कि मतदाताओं को परेशानी न हो, ताकि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित हो। उन्होंने मतदान केंद्रों के बाहर दिव्यांगजनों के लिए रैंप, धूप से बचाव के लिए मतदान केंद्र के बाहर शेड और पीने के पानी व्यवस्था की भी जानकारी ली। साथ ही कलेक्टर वर्मा ने निरीक्षण के दौरान मतदान कक्ष में सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना पहली प्राथमिकता है। इसलिए नक्सल क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। नक्सलियों के हर गतिविधियों पर नजर है। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों वाले क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन का कार्य अच्छी तरह से किया जा रहा है। मतदान केंद्र तक जाने वाले रास्तों की भी जांच की जा रही है। एरिया डोमिनेशन के दौरान बारूदी सुरंगों का पता लगाने के लिए क्षेत्र में पड़ने वाले पुल-पुलिया का डीप सोर्स मेटल डिटेक्टर का प्रयोग किया जा रहा है। श्री बंसल ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें, इसके लिए हमें पूरी तरह से तैयार रहना है।
इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री बंसल ने ग्रामीणों से चर्चा भी की। ग्रामीणों ने इलाके की भौगोलिक स्थिति से परिचय कराते हुए अपनी मूलभूत सुविधाओं में हो रही समस्याओं से अवगत कराया। जिसे कलेक्टर महोदय ने नियमत: हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।