बिलासपुर :- 3 अप्रैल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है ।ऑनलाइन गूगल फॉर्म लिंक को भरकर प्रतिभागी इसमें शामिल हो सकते हैं।जिला परियोजना अधिकारी जीतेन्द्र पाटले ने बताया कि जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा बनाए गए इस गूगल प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को आकर्षक ई सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा स्वीप ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हेतु ऑनलाइन फॉर्म बनाया गया है। प्राधिकरण के जिला परियोजना अधिकारी जीतेन्द्र पाटले ने बताया कि यह क्विज प्रतियोगिता आम मतदाताओं के लिए सभी सोशल साइट्स पर 30 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने कहा कि इस मतदाता जागरूकता क्विज प्रतियोगिता में मतदाता जागरूकता एवं EVM से सम्बंधित सवालों को शामिल किया गया है। जिसके माध्यम से मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता के साथ साथ सामान्य ज्ञान में बढ़ोतरी होगी।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मतदाता जैसे ही दिए गए लिंक को क्लिक करेंगे। उसे प्रश्नोत्तरी का सीरीज उनके मोबाइल में खुल जायेगा प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से एक सही ऑप्शन का चयन कर प्रश्नों की संख्या 15 होगी और सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य होगा। सभी प्रश्नों को हल कर सबमिट बटन को क्लिक करना होगा।