कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश श्री हेमंत श्राफ़ ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई
हेलमेट, तख्ती और सभी के टी-शर्ट में मतदाता जागरूकता का संदेश
रैली में महिलाएं बुलेट, स्कूटी लेकर निकली, जागरूकता संदेश के लगाए नारे
तेलीबांधा तालाब में कलेक्टर ने नागरिकों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
रायपुर :- 3 अप्रैल 2024। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के नेतृत्व में आज मतदाता जागरूकता की रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकल कर व्हया शंकरनगर, टर्निंग पॉइंट, खम्हारडीह थाना चौक, अवन्तिबाई चौक, मत्स्य आउटलेट पॉइंट, तेलीबांधा रविग्राम चौक होते हुए तेलीबांधा तालाब पर समाप्त हुई। बाइक रैली को कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश श्री हेमंत श्राफ ने हरी झंडी दिखाई।तेलीबांधा तालाब में कलेक्टर डॉ.सिंह नागरिकों को शपथ दिलाकर सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की त्योहार में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। मतदान हम सभी का अधिकार है जिसपर मतदाताओं की बड़ी भूमिका होती है। कलेक्टर ने कहा कि रायपुर लोकसभा के लिए 7 मई को मतदान की तिथि घोषित की गई है। अधिक से अधिक लोग मतदान केंद्रों में पहुंचकर मतदान करने के साथ अपने परिवारजनों के अलावा आस पड़ोस के लोगो को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ।
कार्यक्रम दौरान प्रसिद्ध कवि अभय निर्भीक द्वारा भारत यात्रा पर काव्य पाठ कर देश प्रेम को जीवंत करते हुए कहा कि “लोकतंत्र के महापर्व का मान जरूरी है,
सौ प्रतिशत मतदाता का मतदान जरूरी है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और जिला प्रशासन की टीम कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर बाइक से निकली। रैली राइडर्स पीछे एक साथी तख्ती लेकर निकले जिसपर वोट की ताकत, पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता, हमारा आह्वान, करें मतदान, बनें महान जैसे कई संदेश मतदाता जागरूक के दिए गए।तेलीबांधा तालाब में कलेक्टर ने बाइक रैली में शामिल राइडर्स के अलावा गणमान्य नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता के तहत ए आई जी श्री संजय शर्मा की टीम के द्वारा जुंबा और नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
तेलीबांधा तालाब में कार्यक्रम पश्चात मतदाता जागरूकता के तहत किया स्वीप वॉक
कार्यक्रम के पश्चात तेलीबांधा तालाब में मतदाता जागरूकता के तहत किया स्वीप वॉक जिसमे सभी अधिकारी कर्मचारी साथ चलें। वाक का अगुवाई नन्ही बच्ची कुमारी ओजस्वी त्यागी ने की। जुंबा टीम में भी ओजस्वी की माँ श्रीमती अल्का त्यागी एवं पिता श्री लव त्यागी ने भी नुक्कड़ माध्यम से मतदाता जागरूकता संदेश दिए।