Bhuchalnews:खरसिया से चोंढा जाने वाली मुख्य मार्ग का मरम्मत डेढ़ महा पहले लोग निर्माण विभाग खरसिया के द्वारा कराया गया था जो अभी से दरकने लगा ठेकेदार किस प्रकार की अनियमितता बरता है इसकी पोल खुद मुख्य मार्ग खोल रहा है खरसिया से धरमजयगढ़ मुख्य मार्ग का हाल अभी से ऐसा है तो आने वाले बरसात के 4 महीने में फिर हमे पुराने सडक गिप्ट में मिल जायेगा ठेकेदार की घटिया निर्माण के कारण ऐसे घटिया निर्माण की वजह से हमारे देश और राज्य का पैसा बर्बाद हो रहा है और आम नागरिकों को धूल डस्ट खा कर अनेकों प्रकार के बीमारी का सामना करना पड़ रहा है और कई लोगों को घटिया सडक की वजह से अपनी जान गवाना पड़ रहा और मरने वालों के परिवार वालों को उम्र भर तकलीफ उठाना पड़ रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन?