सक्ती :- 3 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज के निर्देशन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत "मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी" के मूल मंत्र के अंतर्गत जिले में मतदाताओं की शत्-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 3 अप्रैल को स्वीप गतिविधियों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मतदाताओं के सक्रिय सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु जिले के समस्त एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं के माध्यम से जिले के 321 ग्राम पंचायतों में चिन्हांकित स्थलों पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया तथा साथ ही बुजुर्ग महिला मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिससे आमजन को मताधिकार के ज्यादा से ज्यादा उपयोग के लिए जागरुक किया गया। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज 1525 बुजुर्ग महिला मतदाताओं का सम्मान किया गया।