Bhuchalnews:
सिविल हास्पीटल बना निजी वाहनों का स्टेण्ड
खरसिया। खरसिया विकासखण्ड के एकमात्र सर्व सुविधायुक्त सिविल हास्पीटल परिसर निजी वाहनों का स्टेण्ड बनता जा रहा है। जिससे अस्पताल आने जाने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों एवं अस्पताल परिसर में निवास करने वाले अस्पताल के कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ओर न तो अस्पताल प्रबंधन का ध्यान है और न ही प्रषासनिक अधिकारियों का।
विदित हो कि खरसिया विकासखण्ड का एकमात्र सर्वसुविधायुक्त सिविल अस्पताल षहर के मध्य में स्थित है। उक्त हास्पीटल में खरसिया विकासखण्ड के अलावा डभरा विकासखण्ड, मालखरौदा विकास खण्ड, धर्मजयगढ़ विकासखण्ड के अलावा सक्ती एवं जांजगीर जिले के भी मरीज अपना इलाज कराने हेतु बड़ी संख्या में आते है। इस सिविल अस्पताल परिसर में ही अस्पताल में कार्यरत मेडिकल स्टाफ एवं स्टाफ नर्सो का भी र्क्वाटर स्थित है। जो अपने परिवार सहित यहां निवास करते है। अस्पताल परिसर के रिक्त स्थान को कुछ लोगों द्वारा अपने चार पहिया निजी वाहनों का स्टेण्ड बना लिया गया है और अपने चार पहिया वाहनों को अस्पताल परिसर में खडी करके जहां एक ओर अस्पताल परिसर में आने जाने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को बाधित करते है वहीं इनके द्वारा अपने चारपहिया वाहनों का खडी कर देने से अस्पताल परिसर में रहने वाले मेडिकल स्टाफ एवं उनके परिजनों को भी परेषान करते है। इस तरह से अस्पताल परिसर को अपने निजी वाहनों का वाहन स्टेण्ड बनाने वालो के उपर न जाने क्यों अस्पताल प्रबंधन मेहरबान है यह लोगों के समझ से परेे है। अस्पताल परिसर में चार पहिया वाहनों को खडी करने वालों को न तो अस्पताल प्रबंधन द्वारा मना किया जाता है और नही प्रषासनिक अधिकारियों द्वारा मना किया जाता है। जिस कारण से ये वाहन मालिक अस्पताल परिसर को अपना निजी वाहन स्टेण्ड समझ कर यहां अपना वाहन खडी कर आम जनता एवं दूर दराज से आने वाले मरीजों को परेषान करते है। अस्पताल परिसर में वाहन खडी होने के कारण अस्पताल में आने वाले एम्बुलेस को कई बार परेषानियों का सामना करना पड़ता है। अस्पताल प्रबंधन को इस ओर उचित ध्यान देते हुए अस्पताल परिसर को निजी वाहन स्टेण्ड बनने से रोका जाना नितांत ही आवष्यक है।