सक्ती :- प्रार्थिया सहोदरा बाई चंद्रा दिनांक 24.03.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह अपने पति के साथ ग्राम खम्हारडीह में रहती है, उसका दमांद देख रेख करता है। घटना दिनांक 24.03.2024 को गांव के (01) कौशल चंद्र पिता स्व. दिलदार चंद्रा उम्र 25 साल। (02) नरेश चंद्रा पिता स्व. दिलदार चंद्रा उम्र 19 साल सकिन खम्हारदीह के द्वारा प्रार्थिया एवम उसके दामांद दिलीप चंद्रा को घरेलू विवाद पर से घर अंदर घुस कर गंदी गंदी गली गलौच करते हाथ मुक्का से मारपीट किए है एवम मोटर साइकिल सी.डी. डीलक्स को तोड़फोड़ कर 5000 रूपये का नुकसान किए है , रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 64/2024 धारा 452,506,323,427,34 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । मामला बुजुर्ग महिला से संबंधित होने से
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा.पु.से) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल (रा.पु.से), एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ति मनीष कुंवर (रा.पु.से.) के द्वारा आरोपीगण को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिये गये है, के परिपालन में दिनाक 02.04. 2024 को आरोपीगण को उनके गांव खम्हारडीह में पकड़े जिन्हे पूछताछ करने पर प्रार्थीय एवम उसके दमांद को गली गलौच करते मारपीट करना स्वीकार किया आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा का पाया गया। प्रकरण में आरोपीगण गांव में भय का माहौल एवम विवेचना में सहयोग नहीं करने पर तथा मामला अजमानतीय होने से दिनांक 02.04.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक ललित चंद्रा के मार्गदर्शन में सहा. उप निरी. मिश्रा, प्र. आर. श्रीकांत सेंगर, मनोज , गोविंद पटेल का सराहनीय योगदान रहा।