Bhuchalnews: खरसिया तहसील के अंतर्गत ग्राम आगासमार में एक 80 साल की बेसहारा बुजुर्ग महिला बरातो बाई धनवार पति स्व. हरिराम धनवार की अंत्योदय राशन कार्ड है जिसमे राज्य सरकार द्वारा 35 किलो चावल मिलने का प्रावधान है लेकिन उम्रदराज होने के कारण उसकी फिंगर स्कैन नही हो रहा है तो सरकारी राशन दुकान से उसे दिसंबर 2022 से 18 मार्च 2023 तक चावल और अन्य समान नही मिला है इस कारण भिक मांगने की नौबत आ गई एक बेसहारा बुजुर्ग को
ऐसे बेसहारा उम्रदराज लोगों की संख्या हर गांव हर तहसील और पुरे प्रदेश से निकालें तो हजारों, लाखों में मिलेंगे जिनका देखभाल करने वाला कोई नही होता ऐ बेसहारा लोग अपने कॉर्ड के चावल और बुजुर्ग पेंसन पर ही आश्रित रहते है ऐसे जरुरत मंद लोगों की जिनका राशन कार्ड तो है पर उम्रदराज होने के कारण फिंगर स्कैन नही होता है ऐसे लोगों की मदद उसके पंचयात का सरपंच, सचिव या सरकारी राशन दुकान वालों को इंसानियत के नाते उसके राशन कार्ड में नॉमिनी जोड़वाएं या उसे चावल देकर मदत करें ताकि बेसहारा लोगों को भूखा सोना न पडे ऐ डिजिटल की दुनिया उम्रदराज लोगों को भारी पड़ रहा है