शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में प्रवेश संबंधी विषयों पर होगी चर्चा
बिलासपुर :- 02 अप्रैल 2024/कलेक्टर अवनीश शरण आरटीई के तहत जिले के अशासकीय विद्यालयों के लिए नियुक्त 133 नोडल अधिकारी (प्राचार्य), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम स्कूलो के 34 प्राचार्यों, 4 डी.ए.व्ही, मुख्यमंत्री विद्यालयों के प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों की बैठक लेंगे। यह बैठक 4 अप्रैल को दोपहर 3 बजे जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभा भवन में होगी।
बैठक में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार अशासकीय विद्यालयों में 25 प्रतिशत सीट पर निशुल्क प्रवेश, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी एवं अंग्रेजी विद्यालयों में प्रवेश, डी.ए.व्ही, मुख्यमंत्री विद्यालयों में प्रवेश, 2024-25 सत्र आरंभ के पूर्व अधोसंरचना विद्यालय मरम्मत एवं अन्य तैयारियों के संबंध में चर्चा की जाएगी।