खरसिया :- आज ग्राम पंचायत ठुसेकेला के आश्रित ग्राम राजीवनगर के मोहल्ले वासियो ने शिवसेना नेता पिंटू यादव के साथ मिलकर अपने मोहल्ले के बोर स्टार्टर को नुकसान पहचाने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने का मांग किया गया है आगे की जानकारी देते हुए ग्राम वासियो ने बताया की ग्राम ठुसेकेला 24,03,2024 को लगभग 1 बजे रात्रि गाँव के लड़के समेंलाल, नवधा द्वारा अचानक बोर के पास पहुँचे और बोर के स्टार्टर को उखाड़कर वही जमीन पर पटक कर तोड़ दिए साथ ही बोर के अंडर पत्थर को भी घुसा दिए है जिसे तोड़ते हुए पत्थर घुसाते हुए गाँव के ही निवासी कविता, धनाईबाई ने देखा और उक्त घटनाओं को मोहल्ले वासियो को बताया तब मोहल्ले वासियो ने घटना स्थल पर जाके देखा तो बोर का स्टार्टर टूट कर बिखरा पड़ा हुआ था तब मोहल्लेवासियो ने मिलकर गाव के सरपंच को जानकारी दी और बोर को बनवाने का मांग किया जिसमें सरपंच ने जल्द से जल्द बनवाने का आश्वासन दिया ,गाँव के ही आसामाजिक तत्व ब्यक्तिओ द्वारा पूर्व में भी कई बार गाँव को बोर पम्प को नुकसान पहुँचाया गया है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है ग्रामवासियों ने खरसिया चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है जिस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही हुई है पानी के लिए ग्रामवासि दर बदर भटक रहे है जिसको लेकर आज SDM साहब को ज्ञापन देकर बोर पम्प को अतिशीघ्र बनवाने व दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का मांग किया है ज्ञापन देने गए ग्रामवासियों के साथ शिवसेना नेता पिंटू यादव भी उपस्थित थे