आरोपी – पियूष वर्मा पिता सुरेश वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड न 02 कसेर पारा सक्ति
सक्ति :- 2 अप्रैल प्रकरण का विवरण इस प्रकार है की शक्ति में पदस्थापना के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने सभी थाना क्षेत्रों के संचालित किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं, और जुआ सट्टा खेलने खिलाने वालो के विरुद्ध कठोर करवाई किए जाने की हिदायत थाना प्रभारीयों को दी है।इसका पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका रमा पटेल के द्वारा सतत किया जा रहा है,औऱ sdop सकती मनीष कुंवर इस अभियान का नेतृत्व अनुभाग में कर रहे हैँ। इसी क्रम दिनाँक1/4/24 की शाम को, सक्ति पुलिस नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा सट्टे की कार्रवाई के लिए नगर में पुलिस पेट्रोलिंग टीम भेजी गई थी .की टीम ने गुंजन स्कूल के पास में मुखबिर सुचना के आधार पर रेड करके पियूष वर्मा पिता सुरेश वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड न 02 कसेर पारा सक्ति* को पकड़ा गया जिसके पास से सट्टा के हिसाब किताब की पर्चियां, पेन,नगदी रकम बरामद होने प़र उनकी जपती करके छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार करवाई की गई. .
आरोपी को कारवाई और गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया .
पुलिस अधीक्षिका श्रीमती अंकिता शर्मा ने सख्त चेतावनी दी है, की जुआ सट्टा में जो भी व्यक्ति सलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी,मोबाइल से या ऑनलाइन सट्टा जुआ खिलाने वालों के मोबाइल और बैंक अकाउंट का परीक्षण करके उनको फ्रीज कराया जाएगा, और जिनकी भी संलिप्तता इसमे पाई जाएगी, उनके विरुद्ध भी कारवाई की जायेगी.
इस कारवाई मे थाना सकती के प्रधान आरक्षक अजय कुरेय, आरक्षक मनोज लहरे, एकेश्वर चन्द्र, श्याम गाबेल. महासिंह ,रूपा लहरे कि महत्वपूर्ण भुमिका रही .