● ग्राम हर्राडीह और टिभाउडीह में अवैध शराब के साथ 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार….
● आरोपियों से 24 लीटर महुआ शराब जप्त
रायगढ़ :- 02 अप्रैल पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध मादक पदार्थों पर कार्यवाही के क्रम में डीएसपी (साइबर सेल) अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर पूंजीपथरा पुलिस द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में कल थानाक्षेत्र के ग्राम - पूंजीपथरा, तुमीडीह, छर्राटांगर, टिभाउडीह में ग्रामीणों को नशा मुक्ति के संबंध में जागरूक कर अवैध शराब बिक्री की सूचना देने प्रेरित किया गया । इसी दरमियान मुखबिर से मिली सूचना पर हर्राडीह मार्ग जंगल रास्ते में आरोपी सुखलाल यादव निवासी चिराईपानी तथा जगतराम यादव निवासी हर्राडीह को अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । वहीं ग्राम टिभाउडीह पुल के पास घेराबंदी कर आरोपी बिहारी लाल राठिया निवासी गदगांव तथा आरोपी गंगाधर राठिया निवासी हर्राडीह को अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है । आरोपियों के कब्जे से 500-500 ml पॉलीथीन में भरा 48 पैकेट महुआ शराब *कुल 24 लीटर महुआ शराब, कीमती 2400 रूपये* की जप्ती की गई है । आरोपियों के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है ।
कार्रवाई में पकड़े गये आरोपी–
(1) अपराध क्रमांक 95/2024- आरोपी सुखलाल यादव पिता तुलसीराम यादव उम्र 50 साल निवासी चिराईपानी थाना पूंजीपथरा
(2) अपराध क्रमांक 96/2024- आरोपी जगत राम यादव पिता ठाकुर राम यादव उम्र 55 साल निवासी हर्राड़ीह थाना पूंजीपथरा
(3) अपराध क्रमांक 97/2024- आरोपी बिहारी लाल राठिया पिता भारत लाल राठिया उम्र 31 साल निवासी गदगांव थाना पूंजीपथरा
(4) अपराध क्रमांक 98/2024- आरोपी गंगाराम राठिया पिता बोधराम राठिया उम्र 45 साल निवासी ग्राम हर्राड़ीह थाना पूंजीपथरा थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में शराब रेड कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक अमित तिर्की, विनीत तिर्की, लाजरूस मिंज, आरक्षक उमाशंकर भगत, निर्दोष लकड़ा शामिल थे ।