सक्ती :- 30 मार्च 2024/ जिले के सभी मतदाताओं को मताधिकार का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने के लिए जागरुक करने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक बी पी भारद्वाज के निर्देशन में विभिन्न ग्राम पंचायत अंतर्गत गाँव–गाँव में दीवारों पर नारा लेखन का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत जनपद पंचायत सक्ती अंतर्गत ग्राम पंचायत सोंठी, परसदाखुर्द, हरदा और जनपद पंचायत मालखरौदा अंतर्गत ग्राम धिमनी, परसा, आडील, दर्राभाठा, कर्रापाली, जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत सिरली, रायपुरा, किकिरदा और इसी प्रकार जनपद पंचायत डभरा अंतर्गत विभिन्न गांवों में दीवारों पर नारा लेखन का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा गाँव–गाँव में जमीनी स्तर पर आमजन को ज्यादा से ज्यादा मताधिकार के उपयोग के लिए जागरुक और प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत मैदानी अमलो द्वारा विभिन्न स्वीप गतिविधियाँ जिले में संचालित करते हुए लोगो को जागरुक किया जा रहा है।