सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- 30 मार्च 2024/छत्तीसगढ़ शासन के वित्त विभाग ने ई-कुबेर पोर्टल में फेल्ड पेमेंट्स देयकों को अंतिम तिथि 31 मार्च 2024 तक स्वीकार करने की अनुमति दी है। इसके अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के द्वारा ई-बिल लॉग इन करने पर उनके डीडीओ में यदि कोई बिल (देयक) फेल है तो ऑटोमेटिक दिख जायेगा। वित्त विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को अवसर प्रदान किया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में फेल हुए देयक, जिनका फेल्ड बिल तैयार कर संबंधित कोषालय- उपकोषालय में प्रस्तुत नहीं किया गया है। इन फेल्ड देयक को 31 मार्च 2024 को शाम 5 बजे तक स्वीकार किया जाएगा।