750 मतदान अधिकारी ने लिया प्रशिक्षण
स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर मतदान की प्रक्रिया का सफलतापूर्वक निष्पादन करें -कलेक्टर
बीजापुर :- 29 मार्च 2024- लोकसभा आम निर्वाचन के लिए मतदान दलों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण आज 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को दो चरणों में पीठासीन अधिकारी सहित अन्य मतदान अधिकारी कुल 1500 मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण स्वामी आत्मानंद स्कूल बीजापुर में आयोजित होगा। आज के प्रशिक्षण में कुल 750 मतदान अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर मतदान की समस्त प्रक्रियाओं से अवगत हुऐ जिसमें ईव्हीएम मशीनों, मतपत्र लेखा, मॉकपोल विभिन्न प्रकार के लिफाफों का उपयोग, मतदाता सूची सहित मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया का बारिकी से प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा दी गई। मशीनों के उपयोग के संबंध में विडियो, पीपीटी के माध्यम से शंकाओं का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02 एवं 03 के कार्यो की जानकारी सहित सभी आवश्यक जानकारी देते हुऐ ईव्हीएम मशीनों का सिलींग इत्यादि प्रक्रियाओं का बारी-बारी से हैण्ड्स ऑन कराया गया। मतदान अधिकारियों के विभिन्न शंकाओं का समाधान भी किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने प्रशिक्षण का अवलोकन कर मतदान अधिकारियों को आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए सभी प्रक्रियाओं को भलिभांति समझने, निष्पक्ष होकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की समझाईश दी गई। छोटी सी गलती पूरे टीम के लिए नुकसानदायक हो सकती है, इसलिए गंभीरता से प्रशिक्षण ले जो बातें समझ में नहीं आए उसको बार-बार पूछकर अपने शंका का समाधान करें और पूर्ण रूप से प्रशिक्षित होकर ही जाए और टीम भावना से आपसी समन्वय के साथ निर्वाचन/मतदान का कार्य सम्पन्न कराने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दिए। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर कैलाश वर्मा, सहायक रिटर्निंग अधिकारी जागेश्वर कौशल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण प्रसाद गवेल, डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी, दिलीप उईके, मास्टर ट्रेनर सीके रंहगडाले सहित जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित थे।