धरमजयगढ़: थाना के चक्कर काट काट कर थक चुकी पीड़िता ने लगाई कलेक्टर से न्याय की गुहार
शादी के चार साल बाद दहेज़ में कार नही देने पर विवाहिता और उसके दो साल की मासूम बच्ची को घर से उसके पति, सास, ससुर,देवर, ननंद ने मिलकर पीड़िता निशा यादव और उसकी 2 साल की बच्ची को घर से बाहर निकाल दिये दर असल मामला धरमजयगढ़ के थाना छेत्र ग्राम लामबहरी का है लाम बाहरी की निशा यादव पिता शिव यादव की शादी 7 मार्च 2019 में पूरी सामाजिक रीती रीवाज के साथ ग्राम जजगा तहसील सीतापुर जिला सरगुजा निवासी घनश्याम यादव पिता देवनारायण यादव से हुई थी जिनका दाम्पत्य जीवन कुछ सालों तक ठीक ठाक चला फिर 2 साल बाद घनश्याम के मन में दहेज़ की कार का लालच आने लगा तो निशा यादव को छोटी छोटी बातों पे ताना व साधारण सी बातों में भी लड़ाई कर मारपीट करने लगा और 26/10/2021को पति घनश्याम यादव ससुर देवनारायण यादव सास कुतवा यादव देवर गुड्ड यादव ननंद रेखा यादव द्वारा निशा यादव और उसकी 2 वर्ष की बेटी को घर से बाहर निकाल दिया गया