सक्ती :– कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार आज समाज कल्याण विभाग सक्ती द्वारा जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत जिले के उभयलिंग, दिव्यांग जन तथा वरिष्ठ नागरिकों को मतदान हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन समाज कल्याण कार्यालय जेठा में किया गया। जिसमें तृतीय लिंग सम्मेलन में अपने संवर्ग का शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान हेतु जागरूक करने की शपथ ली गई। श्रव्य बाधित दिव्यांगजनों द्वारा आदर्श मतदान हेतु चित्रों के माध्यम से जागरूकता का संदेश प्रस्तुत किया गया तथा दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों द्वारा शतप्रतिशत मतदान करने तथा अपने मताधिकार के निष्पक्ष प्रयोग हेतु प्रेणात्मक उदबोधन दिया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी समाज कल्याण विभाग सुनील मिश्रा, परिवेक्षक अधिकारी सुरेश कुमार भारती सहित समस्त संबंधित अधिकारी कर्मचारी, समस्त उभयलिंग एवं वरिष्ठजन / दिव्यांगजन उपस्थित रहे।