नोडल अधिकारी एवं पंचायत सचिवों की मतदाता जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
मुंगेली :- 28 मार्च 2024// लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए आज जनपद पंचायत मुंगेली के सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिवों के लिए मतदाता जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में नोडल अधिकारी एवं पंचायत सचिवों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन मोड में स्वीप गतिविधि का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गंभीरतापूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर देव ने कहा कि ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता समिति का गठन किया गया है। समिति के माध्यम से डोर टू डोर कैम्पेन चलाकर मतदाताओं को जागरूक करें। साथ ही स्कूलों, आंगनबाड़ियों एवं ग्राम पंचायतों में रंगोली, निबंध, चित्रकला, मेंहदी प्रतियोगिता सहित विविध कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें, जिससे जिले में शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होंने मतदाताओं के जागरूकता के लिए गांव के पंचायत भवन, पशु औषधालय, स्कूलों आदि जगहों में स्वीप का बैनर लगवाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।