सक्ती :- 28 मार्च 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो और परियोजना निदेशक बी पी भरद्वाज के निर्देशन में सक्ती विकासखंड सहित अन्य सभी विकासखंड में विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कराई जा रही हैl स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाताओं मे मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया मे सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जनपद पंचायत सक्ती में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रीति पवार द्वारा सक्ती में विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता एवं होली मिलन समारोह आयोजित कराई गईl कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर हुईl सक्ती में आज ग्राम पंचायत नंदेली भाठा स्थित वन विद्यालय मैदान से मरकामगोढ़ी तक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता सुबह 8 बजे आयोजित की गईl जिसमे बड़ी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुएl मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार आज आयोजित विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता अंतर्गत पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान निहाल गुप्ता (सक्ती), द्वितीय स्थान सुनील दास महंत (सक्ती), तृतीय स्थान आर्यन कसेर (सक्ती) ने प्राप्त कियाl इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम स्थान भगवती यादव (ग्राम नंदेली), द्वितीय स्थान गायत्री विश्वकर्मा (ग्राम नगरदा), तृतीय स्थान कुमारी आकाशी भट्ट (सक्ती) ने प्राप्त किया। विकासखण्ड स्तरीय मैराथन दौड़ में पुरूष वर्ग, महिला वर्ग, एनसीसी बालक-बालिका, जनपद स्टाफ, एसएचजी की दीदीयों सहित विभिन्न नागरिक शामिल हुएl मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को जनपद पंचायत सक्ती सीईओ के द्वारा प्रशस्ति पात्र देकर सम्मानित किया गयाl इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को शतप्रतिशत मताधिकार का उपयोग के लिए शपथ भी दिलाया गयाl इसी प्रकार स्वीप कर्याक्रम के तहत जनपद पंचायत सक्ती के विभिन्न ग्रामो मे स्वसहायत समूह के द्वारा रंगोली, मेहंदी, स्लोगन, रैली, स्कूटी रैली, मानव श्रृंखला तैयार कर मतदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विकासखंड स्तरीय मैराथन दौड़ प्रतियोगिता के अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला खेल अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, करारोपण अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, जनपद स्टॉप, पुरुष वर्ग, महिला वर्ग, युवा सहित बिहान से जुड़ी महिलाएं बडी संख्या में शामिल हुई।