● आरोपी से 09 लीटर महुआ शराब और बिना नंबर सुजुकी मोटर सायकल जप्त……
रायगढ़ :- 28 मार्च। कल दिनांक 27/03/2024 को भूपदेवपुर पुलिस द्वारा ग्राम कांशीचुआ बस्ती चौक के पास मुखबीर सूचना पर बिना नम्बर मोटर सायकल सुजुकी हयाते पर शराब परिवहन कर रहे आरोपी दिनेश साहू पिता कंचन प्रसाद साहू (उम्र 35 वर्ष) साकिन कांशीचुआ थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ को पकड़ा जिसके कब्जे से 09 लीटर महुआ शराब और अवैध परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल की जप्ती की गई है।आरोपी दिनेश साहू के कृत्य पर थाना भूपदेवपुर में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया है । थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व पर शराब रेड कार्रवाई में प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक बोधराम सिदार, विजय कुमार पटेल, कृष्ण कुमार वारेन और महिला आरक्षक गौरी सिदार शामिल थे ।