– मतदान केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
मोहला 27 मार्च 2024। कलेक्टर एस जयवर्धन ने आज लोकसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 78 मोहला मानपुर के मतदान केंद्रों में आवश्यक मुलभुत व्यवस्था के संबंध में प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सेक्टर वार मतदान केंद्रों में मूलभूत व्यवस्था के संबंध में आवश्यक चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों से उनके द्वारा मतदान केंद्रों में जाकर किये गये मुआयना की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए छाया, पेयजल, शौचालय, रनिंग वाटर, शैड की व्यवस्था हो यह सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में मूलभूत व्यवस्था में कमी हो वहां इसे शीघ्र दुरुस्त कराया जाये। इस संबंध में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मतदान केंद्रों में व्यवस्था में कमी के आधार पर मतदान दिवस के पूर्व सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग के सेक्टर अधिकारियों से कहा गया है कि कानून व्यवस्था में कमी को ध्यान में रखते हुए जरूरी व्यवस्था कराया जाए। किसी भी दशा में कहीं पर भी कानून संबंधी कोई अव्यवस्था निर्मित ना हो, इस पर विशेष ध्यान रखने कहा गया है। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी विजेन्द्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला डॉ.हेमेन्द्र भुआर्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
क्रमांक – 43 प्रभाकर ———————–