मनेन्द्रगढ़ :- 27 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु संत जोसेफ हायर सेकेन्ड्री स्कूल तेन्दूडांड में 750 तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनेन्द्रगढ़ में 300 प्रशिक्षणार्थियों को कुशल प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। दोनों केन्द्रों में प्रशिक्षणार्थियों को निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। ईव्हीएम को चलाकर तथा सभी प्रकार की गतिविधियों से जोड़कर, व्यवहारिक अनुप्रयोगों के माध्यम से प्रक्रिया के सभी पक्षों को समाहित किया गया।
मास्टर ट्रेनर द्वारा मॉकपोल, मतदान के निर्धारित समयावधि, मतदान अधिकारियों के मतदान केन्द्र में पहुॅचने के पश्चात् सर्वप्रथम किए जाने वाले कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी। मतदान अधिकारियों से मॉकपोल के दौरान डाले जाने वाले न्यूनतम मतों की संख्या तथा मॉकपोल एवं मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने की स्थिति में किए जाने वाले कार्य के संबंध में भी जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों को मतदान सामग्री प्राप्त करना, ईवीएम-कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, व्हीव्हीपैट मशीन, लेखन सामग्री, मतदान के एक दिन पूर्व की तैयारी, मतदान केंद्र की व्यवस्था, मतदान के दिन मतदान प्रारंभ के पूर्व की तैयारी, मॉक पोल का आयोजन, ईव्हीएम मशीन को वास्तविक मतदान के लिए तैयार करना, नियत समय पर मतदान प्रारंभ करना, मतदान केन्द्र में प्रवेश के लिए अधिकृत व्यक्ति तथा पीठासीन अधिकारी की डायरी आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल सिदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।