बीजापुर :-27 मार्च 2024- कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने जिले के समस्त कार्य एजेंसी, लोकनिर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास अभिकरण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी सहित जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी का संयुक्त बैठक लेकर संचालित निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्य को गुणवत्ता पूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे निर्माण कार्य का आम जनता के लिए सदुपयोग हो सके। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी सहित विभिन्न निर्माण एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।