सारंगढ़ बिलाईगढ़ :- 27 मार्च 2024/ कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने प्राकृतिक आपदा से हुए 2 मृत्यु के लिए राज्य सरकार द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के तहत दिए जाने वाले सहायता राशि प्रति व्यक्ति 4 लाख रुपए स्वीकृत किया है। इसमें उजागर दास महंत एवं घुराऊ सिदार को भुगतान का आदेश पारित किया गया। सारंगढ़ के निवासी उजागर दास महंत पिता स्व. संतोष दास महंत उम्र 30 वर्ष उम्र का 24 अप्रैल 2023 को कुआं के पानी में डूबने के कारण मृत्यु होने से निकटतम वारिस मृतक के भाई -कन्हैया दास महंत पिता स्व. संतोष दास महंत ग्राम नंदेली तहसील सारंगढ़ को भुगतान की राशि स्वीकृत की गई। इसी क्रम में घुराऊ सिदार पिता कुरसो सिदार उम्र 55 वर्ष का दिनांक 18 अगस्त 2023 को आकाशीय बिजली गिरने के कारण मृत्यु होने से निकटतम वारिस मृतक के पत्नी श्रीमती फगनीन सिदार ग्राम टिमरलगा तहसील सारंगढ़ को भुगतान की राशि स्वीकृत की गई।