कलेक्टोरेट के मीटिंग हॉल में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से की गई प्रथम रेंडमाइजेशन
सक्ती :- 27 मार्च 2024 / मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दलों के गठन हेतु आज 27 मार्च को पहला रेंडमाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो की मौजूदगी में कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत प्रणाली द्वारा प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन किया गया। रेंडमाइजेशन के दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण सोम, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ऋषि राय, डिप्टी कलेक्टर रूपेंद्र पटेल, हसौद तहसीलदार भीष्म पटेल, निर्वाचन पर्यवेक्षक राधेश्याम साहू, ई जिला प्रबंधक दुष्यंत सोनी, सैफ खान, निर्वाचन कार्यालय के श्रवण गभेल, प्रभारी सहायक प्रोग्रामर आईटी शाखा हेमंत सिंह, टेकलाल मरावी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।