सक्ती :- 27 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत विकास तोपनो एवं परियोजना निदेशक
बी.पी. भारद्वाज द्वारा जिले में आमजन को मताधिकार के प्रति जागरुक करने के लिए विभिन्न स्वीप गतिविधिया आयोजित कराई जा रही हैl इसी क्रम में आज जनपद पंचायत सक्ती में एनआरएलएम की दीदीयों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गयाl मुख्य कार्यपालन अधिकारी सक्ती से प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत सक्ती में ब्लॉक स्तरीय सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) का आयोजन ग्राम पंचायत बासीन में किया गयाl जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत अग्रणी संकुल संगठन जेठा, हमर संगवारी संकुल संगठन नगरदा, समर्पण संकुल संगठन अचानकपुर, संकल्प संकुल संगठन नंदेली के 250 से अधिक दीदीयां सम्मिलित हुईं। इस कार्यक्रम में मतदाता जागरुकता अभियान की रंगोली बनाई गयी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रीति पवार द्वारा एनआरएलएम की दीदीयों को मतदाता जागरुकता का शपथ दिलाया गया एवं उनको बिना प्रलोभन एवं गोपनीय मतदान हेतु प्रेरित किया गया। मानव श्रृंखला निर्मित कर मतदाता जागरुकता अभियान के नारे लगाये गये। आगामी सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) स्कूटी रैली, मैराथन दौड़ एवं कलश यात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात् होली मिलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें सब एक-दूसरे पर गुलाल लगा कर प्रेम संदेश देते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने की उत्साह दिखाई। इस कार्यक्रम में विकास विस्तार अधिकारी सुश्री अन्नपूर्णा कसेर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री निखिल कश्यप एवं क्षेत्रिय समन्वयक ज्ञानेन्द्र राय उपस्थित थे। इसी क्रम में आज हमर संगवारी संकुल संगठन नगरदा के ग्राम पंचायत सेंदरी के सत्यम ग्राम संगठन के 40 दीदीयों द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनावी भागीदारी कार्यक्रम (स्वीप) मे रैली निकाली गई एवं मतदाता जागरुकता अभियान की रंगोली बना कर शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु संकल्प लिया गया। इसी परिपेक्ष्य में आज समर्पण संकुल संगठन अचानकपुर के ग्राम पंचायत अचानकपुर के ग्राम संगठन मेरी अभिलाषा के 13 स्वसहायता समूह के 50 दीदीयों ने रंगोली बना मतदाता जागरुकता अभियान की शपथ ली एवं लोगों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।
स्वीप के तहत ब्लाक स्तरीय मैराथन दौड़ सक्ती में आज होगा आयोजित कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज सक्ती में ब्लाक स्तरीय मैराथन दौड़ का आयोजन सुबह 8 बजे नंदेली ग्राउंड से मरकामगोढ़ी तक किया जाएगा। मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।